लंदन, 20 फरवरी (वीएनआई)| पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आज जारी ताजा रैंकिंग में स्कॉटलैंड के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे पुरुष एकल में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर ही हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मरे ने पिछले साल सात नवंबर को पहली बार रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस रैंकिंग में बेल्जियम के डेविड गोफिन को फायदा पहुंचा है। वह एक स्थान की छलांग के साथ शीर्ष-10 में आ गए हैं। उन्हें 10वां स्थान हासिल हुआ है। चौथे स्थान पर कनाडा के मिलोस राओनिक, और पांचवें स्थान पर जापान के केई निशिकोरी हैं।
इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले स्पेन के राफेल नडाल छठे स्थान पर बने हुए हैं। सातवां स्थान क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हासिल हुआ है। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें स्थान पर हैं। चोट से वापसी करने के बाद आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को नौवां स्थान मिला है।