ब्रिस्बेन, 15 जनवरी, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है, भारतीय टीम जहाँ पिछले मैच की हार को भुलाकर आज का मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने मैदान में उतरेगी, वंही टीम ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की अपनी जीत की लय को बरक़रार रखते हुए आज भी जीत हासिल करे।
भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, भारतीय टीम ने एक बदलाव कर भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को मौका दिया है, वंही ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन बदलाव कर वार्नर की जगह शॉन मार्श, मिचेल मार्श की जगह हास्टिंग और जोश हेजेलवुड की रिचर्डसन को मौका दिया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है -
आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, हास्टिंग, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, रिचर्डसन, जोएल पेरिस।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, बारिंदर सरण, इशांत शर्मा ।