बर्मिंगम, 04 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच परिणाम के मोड़ कि तरफ आ पहुंचा है। लेकिन मैच का पलड़ा किस ओर झुका है, यह कह पाना अभी भी मुश्किल है।
गौरतलब है तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 110 रन जोड़कर 5 विकेट गंवा चुकी। भारत को जीत के लिए अभी भी 84 रन कि जरुरत है, वहीं इंग्लैंड को पांच विकेट की जरुरत है। जबकि इंग्लैंड को लगता है कि उसकी जीत में विराट कोहली खूंटा गाड़े खड़े हैं और अगर उन्होंने विराट नाम का यह खूंटा उखाड़ लिया, तो मैच उनकी जद में होगा।
वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज हमारी टीम सोने भी जाएगी, तो सपने में भी यही देखेगी कि हम कोहली को आउट कर रहे हैं।' जिमी एंडरसन ने आगे कहा, 'दुनिया में कोई भी अजेय नहीं है। हम उन्हें आउट कर सकते हैं।' एंडरसन ने बेझिझक बताया कि यही उनकी टीम का प्लान है और मैच के चौथे दिन टीम इसी रणनीति पर काम करेगी।
No comments found. Be a first comment here!