नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय टीम में लगातार अंदर बाहर रहे क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आज क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वर्ल्डकप के दौरान रायडू ने सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है।
33 वर्षीय रायडू ने इस संबंध में बीसीसीआई को मेल भेजा है। वहीं बीसीसीआई सीईओ, राहुल जोहरी ने बताया कि बीसीसीआई को उनका मेल मिला है। जोहरी ने यह भी बताया कि रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और वह फिलहाल एक साल और आईपीएल खेलेंगे। वहीं रायडू ने अबतक 55 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 3 शतक 10 अर्धशतक की मदद से 1694 रन बनाए। वहीं 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए। जबकि आईपीएल में उन्होंने 147 मैचों में 3300 रन बनाए।
गौरतलब है वर्ल्डकप के लिए चुनी गई 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किये जाने को लेकर रायडू ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी। फिर उसके बाद वर्ल्डकप के दौरान शिखर धवन और विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भी रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं लिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में चुना गया है। बताया जा रहा है इन्ही घटनाक्रम के चलते रायडू ने जल्दबाज़ी में अपने सन्यास की घोषणा कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!