लंदन, 03 सितम्बर, (वीएनआई)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
कुक ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में की थी। उन्होंने इस मैच में शतक लगाया था। यह संयोग ही है कि उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी भारत के ही खिलाफ होगा। एलिस्टर कुक ने अब तक 160 टेस्ट मैच में कुल 12254 रन बनाए हैं। कुक इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में कुक के नाम कुल 32 शतक दर्ज हैं। इसके आलावा कुक ने इंग्लैंड की तरफ से 92 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3204 रन बनाए हैं।
कुक ने अपने सन्यास पर कहा कि पिछले कुछ माह सोचने और विचार के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि यह दिल को दुखाने वाला फैसला है। अब मैं वापस अपने कुछ साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं कर पाउंगा, लेकिन अब बिल्कुल सही समय है। बचपन में मैदान पर खेलने से लेकर पूरी जिंदगी तक मैंने क्रिकेट को प्यार किया है और इंग्लैंड टीम की जर्सी पहने को मैंने कभी भी कम नहीं आंका है। इसीलिए यह बिल्कुल सही समय है कि बग यंग क्रिकेटर्स की अगली पीढ़ी को मौका दिया जा। यहां बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें निजी तौर पर शुक्रिया बोलना है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुक फिलहाल छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंडुलकर [15,921], रिकी पोंटिंग [13,378], जैक कालिस [13,289], राहुल द्रविड़ [13,288] और कुमार संगाकारा हैं। कुक के नाम फिलहाल 32 टेस्ट शतक हैं। कुक ने रेकॉर्ड 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। इसमें 24 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की। वह माइकल वॉन के बाद इंग्लैंड के सबसे कामयाब कप्तान भी रहे।
No comments found. Be a first comment here!