दुबई, 18 अगस्त, (वीएनआई) एशिया कप के आज से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में आज अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है। टूर्नामेंट में कल भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुक़ाबला खेला जायेगा।
106 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हांसिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से 18 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौके की मदद से 40 रन बनाये, जबकि हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 28 गेंद में 37 रन बनाकर लक्ष्य को आसान सा बना दिया था। श्रीलंका की तरफ से डिसिल्वा ने एक विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ख़राब शुरुआत के साथ बड़ी मुश्किल ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 38 रन और चमीका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी ने तीन विकेट लिए, जबकि नबी और रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!