नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर के नाम से विख्यात दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था, लेकिन अब इस ऐलान के बाद वह दुनिया की किसी भी लीग में नहीं खेलते नज़र आएंगे।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स ने कहा, मैंने आरसीबी के लिए खेलते हुए एक लंबा और उपयोगी समय बिताया है। अभी-अभी ग्यारह साल पूरे हुए हैं और खिलाड़ियों का साथ छोड़ना बेहद कड़वा है। बेशक, इस फैसले पर पहुंचने में बहुत समय लगा, लेकिन बहुत सोच-विचार के बाद मैंने क्रिकेट छोड़ने और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया है। मैं आरसीबी प्रबंधन, मेरे दोस्त विराट कोहली, टीम के साथियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतने सालों में मेरा विश्वास दिखाया और मेरा समर्थन किया। आरसीबी के साथ यह एक यादगार सफर रहा है। व्यक्तिगत मोर्चे पर जीवन भर संजोने के लिए बहुत सारी यादें हैं। आरसीबी हमेशा मेरे और मेरे परिवार के बहुत करीब रहेगा और इस अद्भुत टीम का समर्थन करना जारी रखूंगा। मैं हमेशा के लिए आरसीबी का हूं।
वहीं आरसीबी ने भी ट्वीट कर लिखा, एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। एक युग का अंत। आपकी तरह कोई नहीं है एबी। हम तुम्हें आरसीबी में बहुत याद करेंगे। आपने जो टीम के लिए साथ में फैंस के लिए जो किया उसके लिए प्यार। हैप्पी रिटायरमेंट लीजेंड।