पेरिस, 5 जून (वीएनआई)| लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में एक भी ऐस नहीं लगा पाईं। हालेप ने हालांकि 19 विनर्स लगाए जबकि सुआरेज ने पांच ही विनर्स लगाईं। हालेप ने सात ब्रेक प्वाइंट अंकों में से छह अंक अपने नाम किए। वहीं सुआरेज छह में से सिर्फ एक ही ब्रेक प्वाइंट हासिल कर पाईं। क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना और क्रोएशिया की पेट्रा मारटिक के बीच के मुकाबले की विजेता से होगा।