नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (वीएनआई)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आज हुई वार्षिक आम बैठक में पूर्व केंद्रिय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को आम सहमति से एक बार फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया।
एआईएफएफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि चुनावी प्रक्रिया सेवानिवृत न्यायाधीश बिपिन चंद्र कांडपाल की मौजूदगी में संपन्न हुई। पटेल को 2017 से 2020 तक एआईएफएफ का अध्यक्ष चुना गया है। न्यायाधीश कांडपाल ने कहा, न्यायिक प्रक्रिया के अंतिम फैसले के बाद मैं प्रफुल्ल पटेल को सर्वसहमति से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त करता हूं। कार्यकारी समिति का सदस्य बनने के लिए नामंकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों को भी सर्वसहमति से चुना गया है। सभी को बधाई।
खेल मंत्रालय की तरफ से दिलीप कुमार सिंह ने भी प्रेक्षक के तौर पर एजीएम में हिस्सा लिया। वहीं भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की तरफ से कुलदीप वैद भी इस बैठक में शामिल रहे। इस एजीएम में एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के अंतर्राष्ट्रीय संबंध अधिकारी पुरुषोत्तम काटेल और फीफा के दक्षिण तथा केंद्रीय क्षेत्रिय विकास अधिकारी शाहजी प्रभाकरन भी मौजूद थे। पटेल ने दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर कहा, एआईएफएफ की तरफ से मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यहां पूरी पारदर्शिता और नैतिकता के उच्चतम मानकों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं आप सभी का मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
इसी के साथ विशेष आम बैठक (एसजीएम) का भी आयोजन किया गया जिसमें एआईएफएफ के संविधान में बदलाव के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। इन बदलावों में महासंघ की कार्यकारी समिति अब 20 सदस्यीय होगी जिसमें दो महिला सदस्यों के शामिल होने का प्रस्ताव शामिल है। समिति में देश के लिए 25 से अधिक मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों को भी जगह मिलेगी।