नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली समेत पूरे देश में आज से शुरू हो रहे रमजान के मुकद्दस महीने पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, सभी को रमजान मुबारक। यह पावन महीना सभी में दूसरों खासकर जरूरतमंदों के प्रति करूणामय एवं दयावान होने के लिए प्रेरित करे।'उन्होंने लिखा, इस मौके पर हम सभी सामूहिक संकल्प एवं अनुशासन से कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'रमजान मुबारक! मैं सभी के लिए सुरक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लाए। हम कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल करें और इस ग्रह को अधिक स्वस्थ बनाएं।
गौरतलब है दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार शाम रमजान का चांद नजर आ गया। उलेमा ने कोरोना वायरस को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से घरों में ही इबादत करने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!