पुणे 22 अप्रैल (वीएनआई)। अंतिम ओवरों में मोएजिज हेनरिक्स (नाबाद 55) और दीपक हुड्डा (नाबाद 19) की तेज तर्रार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 24वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सामने 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में धीमी शुरुआत के बाद सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 176 रन बनाए। हेनरिक्स ने 28 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों लगाए। वहीं हुड्डा ने 10 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी दो ओवरों में इन दोनों ने 30 रन जोड़े।
पुणे के गेंदबाजों ने शुरू में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा। कप्तान डेविड वार्नर (43) और शिखर धवन (30) की जोड़ी को पुणे ने हाथ खोलने के मौके नहीं दिए। यह जोड़ी 6.4 ओवरों में टीम को 50 का आंकड़ा पार करा पाई। हालांकि बेहद कसी हुई गेंदबाजी के बाद भी पुणे को विकेट नहीं मिल रहे थे। स्टीवन स्मिथ ने अपने सबसे सफल गेंदबाज इमरान ताहिर को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर धवन को राहुल त्रिपाठी के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच करवाया। धवन 55 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
डेनियस क्रिस्टियन ने केन विलियमसन को 13वें ओवर में आउट कर सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया। अभी तक मेजबानों ने 100 का आंकड़ा भी नहीं छुआ था। विलियमसन 84 के कुल स्कोर पर आउट हुए। रनगति धीमी होने के कारण वार्नर ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और बड़े शॉट लगाने के प्रयास भी किए लेकिन, पुणे के गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के कारण वह ज्यादा कुछ कर नहीं पाए।
मोएजिज हेनरिक्स ने भी यही कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली। वार्नर 17वें ओवर में जयदेव उनादकत की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने के प्रयास में विकेट उखड़वा बैठे। इसके बाद हुड्डा और हेनरिक्स ने चौथे विकेट के लिए 3.3 ओवरों में 13.42 की औसत से रन जोड़े और 47 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया।