नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) 1. आईसीसी की ताजा जारी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम 122 अंक के साथ शीर्ष पर पहुँच गई है, वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे पर पहुँच गई है। जबकि अफ़ग़ानिस्तान अपने हालिया प्रदर्शन के बल पर शीर्ष-10 में शामिल हो गए है।
2. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर भारत के खिलाफ खेले गए पांचवे वनडे के दौरान शिखर धवन के साथ गलत व्यवहार के चलते आईसीसी ने 15 फीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया है।
3. आईपीएल के 11वें संस्करण में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 7 अप्रैल को पहला मुक़ाबला खेला जायेगा। कल आईपीएल 11 के पूरे मैचों की सूचि जारी की गई। लीग का फाइनल मुक़ाबला 27 मई को मुंबई के वानखेड़े में खेला जायेगा।
4. एशियाई गेम्स के टेस्ट इवेंट में भारत के 6 मुक्केबाज़ आज फाइनल में गोल्डन पंच लगाएंगे, जिसमे सबकी निगाहे युवा खिलाडी शशि चोपड़ा पर रहेगी।
5. आईसीसी ने शेष विश्व और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी-20 मैच का ऐलान किया है, जो 30 मई को लॉर्ड्स में खेला जायेगा। इस मैच से एकत्रित राशि तूफान से क्षतिग्रस्त कैरिबिया क्रिकेट मैदान को सुधरने के लिए दी जाएगी।
6. हॉकी इंडिया ने महिलाओं के राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। यह शिविर कल से शुरू होगा।
7. जकार्ता में समाप्त हुए एशियाई गेम्स के इनविटेशनल टेस्ट इवेंट्स में जिनसन जॉनसन के 800 मी में स्वर्ण पदक के साथ भारत ने 13 स्वर्ण पदक जीते।
8. वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में वावरिंका नीदरलैंड के ग्रीक्सपूर के हाथो 6-4, 3-6, 2-6 से हारकर उलटफेर का शिकार हुए।
No comments found. Be a first comment here!