आईपीएल : पुणे और मुम्बई के बीच भिड़ंत आज

By Shobhna Jain | Posted on 1st May 2016 | खेल
altimg
पुणे, 1 मई महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और मुम्बई इंडियंस टीमें आमने-सामने होंगी। पुणे अपने सात मुकाबलों में से पांच हार चुकी है। वहीं मुंबई की टीम चार मैच जीत कर तीसरे स्थान पर है। पुणे के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी जानते हैं कि अगर टीम जल्द ही जीत के रास्ते पर नहीं लौटी तो प्लेऑफ में से उसका बाहर होना तय है। इससे पहले दोनों टीमों आईपीएल के इस सत्र के उद्घाटन मुकाबले में आमने सामने हई थीं जिसमें पुणे ने जीत हासिल की थी। रविवार को होने वाले मैच में पुणे के पास पिछली जीत की मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर होगी। पुणे को केवीन पीटरसन और फाफ डू प्लेसिस के चोटिल हो जाने से बढ़ा झटका लगा है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम के पास हालांकि अजिंक्य रहाणे और स्टीवन स्मिथ के रूप में दो शानदार बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने गुजरात के खिलाफ हुए पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। धौनी चाहेंगे की वह अपनी इस फॉर्म को अगले मैच में भी जारी रखें। चोटिल डू प्लेसिस की जगह टीम में उस्मान ख्वाजा को जगह मिली है। बिग बैश लीग (बीबीएल) और टी-20 विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वह किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। धौनी की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है जिसने अभी तक निराश ही किया है। टीम के गेंदबाज गुजरात के खिलाफ 195 रनों के लक्ष्य को भी नहीं बचा पाए थे। अशोक डिंडा, एल्बी र्मोकेल, तिसिरा परेरा और रविचन्द्रन अश्विन टीम को सफलता दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। दूसरी टीम मुंबई शानदार फॉर्म में है। लगातार दो जीत दर्ज कर उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। टीम की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान रोहित शर्मा खुद हैं। पार्थिव पटेल, अंबाती रायड़ू ने उनका अच्छा साथ दिया है। वहीं, जोस बटलर और केरन पोलार्ड ने कई बार साबित किया है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकते हैं। धौनी के लिए मुंबई की बल्लेबाजी सबसे बड़ा चिता का सबब होगा। मुंबई की टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। टिम साउदी, मिशेल मैक्लेघन, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के कोच और कप्तान के लिए चिंता का विषय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का ना होना है। टीमें (संभावित) : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैक्लेघन, मचेर्ंट डे लांगे, टिम साउदी, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीश सुचित, अंबाती रायडू, अक्षय वाखरे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामत, क्रुणाल पांड्या, नितेश राणा, सिद्देश लाड। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिक्य रहाणे, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्केल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, इश्वर पांडे, तिशारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर. पी. सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक दिडा, दीपक चाहर, स्कॉट बोलांड, पीटर हैंड्सकोम्ब और एडम जाम्पा।आईएएनएस|

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india