हैदराबाद, 11 फरवरी (वीएनआई)। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज बांग्लादेश ने चायकाल तक 246/6 रन बना लिए है।
दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 46) और मेहेदी हसन मिराज चार रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने भी दूसरे दिन एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे।
तीसरे दिन खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने विवश दिखी। मेजबानों ने उसके अगले तीन विकेट दिन के पहले सत्र में ही गिरा दिए थे। लेकिन दूसरे सत्र में शाकिब अल हसन (82) और कप्तान ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को बिना किसी परेशानी के खेल रहे थे। शाकिब ने अपनी अर्धशतकीय पारी में कई खूबसूरत शॉट लगाए तो वहीं रहीम ने समझदारी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों को विश्व के दो शीर्ष स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी आसानी से खेला। इस साझेदारी को शाकिब ने अपनी गलती से ही तोड़ा। वह अश्विन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने के चक्कर में उमेश यादव को कैच दे बैठे। शाकिब का यह भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने अपनी पारी में 103 गेंदे खेलीं और 14 चौके लगाए। वह 216 के कुल स्कोर पर आउट हुए। अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपना खाता खोला और कुछ देर बाद सब्बीर रहमान (16) को पगबाधा कर मेहमानों को छठा झटका दिया।
इससे पहले, तीसरे दिन खेलने उतरी मेहमान टीम अपने खाते में तीन रन ही जोड़ पाई थी कि तमीम इकबाल (24) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मोमीनुल हक (12) और महामुदुल्लाह (28) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन हक अपनी पारी को ज्यादा विस्तार नहीं दे पाए और उमेश की गेंद पर 64 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। महामुदुल्लाह ने इसके बाद शाकिब के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। तीन विकेट खोने के कारण इन दोनों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए थे, लेकिन ईशांत शर्मा ने इस साझेदारी को और आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने महामुदुल्लाह को 109 के कुल स्कोर पर पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखाई। यहां से शाकिब और रहीम ने भोजनकाल तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया।