दुबई, 26 अप्रैल, (वीएनआई) इंग्लैंड में अगले माह होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए आईसीसी ने 16 अंपायर और 6 मैच रेफरी के नाम की घोषणा कर दी हैं। यह टूर्नामेंट हर 4 साल बाद होता है।
इस बार के विश्वकप में कुल 48 मैच खेले जायेंगे, जबकि कुल 10 टीमें इसमें भाग लेंगी। जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान शामिल है। वहीं सभी टीमों ने अपने संभावित 15 सदस्यीय टीम घोषणा भी कर दी है।
आईसीसी ने विश्वकप के लिए जो 6 मैच रेफरी घोषित किये हैं उनमे क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मदुगल, रिची रिचर्डसन का नाम शामिल है। वहीं आईसीसी द्वारा घोषित 16 अंपायर है, उनमे अलीम डार, कुमार धर्मसेना, एम. इरासमस, क्रिस गफाने, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल रीफेल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गफ, रुचिरा पल्लियागुरुगे और पॉल विल्स शामिल है।
गौरतलब है सबसे अनुभवी मैच रेफरी मदुगल अपने छठे विश्व कप में भाग लेंगे, जबकि ब्रॉड और क्रो के लिए चौथा विश्व कप होगा। वहीं अंपायर अलीम डार अपने पांचवें विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे। जबकि अंपायर इयान गोल्ड अपने चौथे विश्वकप में अंपायरिंग करेंगे। वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे।
वहीं आईसीसी द्वारा नियुक्त किये गए 16 अंपायर में भारत के एस. रवि ऐसे अंपायर है जिन्हे लेकर भारत में खेली जा रही टी-20 लीग आईपीएल के एक मैच के कारण खूब विवाद हुआ था। अंपायर एस. रवि ने मुंबई इंडियन और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए एक आईपीएल मैच में लसिथ मलिंगा की नो-बाॅल पर ध्यान नहीं दिया था जिस कारण आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आग-बबूला हो गए थे। वहीं कोहली ने उनकी अंपायरिंग पर भी सवाल उठाए थे।
No comments found. Be a first comment here!