नॉटिंघम, 30अगस्त (वीएनआई ब्यूरो) भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 खेला जायेगा! भारतीय टीम ने दूसरा एकदिवसीय मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है, जबकि सीरीज का पहला मैच बरिोष के कारण रद्द घोसित कर दिया गया था!
भारतीय कप्तान धोनी पांच मैचों की सीरीज में दूसरा मैच जीतकर बढ़त तो बना चुके है लेकिन वो चाहेंगे की लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम से जो गलतियाँ हुई वो एकदिवसीय सीरीज में न दोहराई जाये! गौरतलब है की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे थी लेकिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को बुरी तरह से हराकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी! उम्मीद है धोनी अपने पसंदीदा क्रिकेट के प्रारूप में ऐसी गलतियाँ नहीं दोहराएंगे!
एकदिवसीय सीरीज में कप्तान धोनी के लिए अच्छी खबर है की टेस्ट मैचों में भारत के लिए ख़राब बल्लेबाज़ी क्रम एकदिवसीय मैचों में रैना, रहाणे और धोनी की वजह लय में लौट आया है! लेकिन सलामी बल्लेबाज़ी और भविष्य के कप्तान विराट कोहली उनके लिए चिंता का विषय बने हुए है , एक तरफ जहाँ शिखर धवन टेस्ट के बाद एकदिवसीय मैच में भी बड़े रन नहीं बना पा रहे है , तो वहीँ विराट कोहली दूसरे एकदिवसीय मैच में खाता भी नहीं खोल पाये, और दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा ऊँगली की चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए है!
आज के मैच के लिए टीम की बात करे तो कप्तान धोनी टीम से बाहर हुए घायल रोहित शर्मा की जगह रहाणे को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुवात करा सकते है या फिर संजू सेमसन के रूप में नया चेहरा हमे दिख सकता है, हालाँकि मुरली विजय को रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल विया गया है लेकिन कप्तान धोनी अपनी ही सोच रखेंगे! मध्यक्रम की बात करे तो उसमे कोई ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, अगर रहाणे पारी की शुरुवात करेंगे ऐसे में रायडू उनकी जगह खेल सकते है बाकी विराट कोहली, रैना और कप्तान धोनी के हाथ मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी! गेंदबाज़ी की बात करे तो उसमे कोई भी छेड़छाड़ धोनी करना पसंद नहीं करेंगे मौसम को देखते हुए वो स्विंग बॉलर के साथ जाना पसंद करेंगे! भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद, मोहित शर्मा, आर आश्विन, रविन्द्र जडेजा अगर बदलाव की गुंजाईश होती है तो उमेश यादव मोहित शर्मा की जगह टीम में वापसी कर सकते है!
टीमें इस प्रकार है:-
भारतीय टीम:- महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर, कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय , विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी,आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, करण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी।
इंग्लैंड टीम :- एलेस्टर कुक (कप्तान), एलेक्स हेल्स, इयान बेल, जॉय रूट, गैरी बैलेंस, इयान मोर्गन, जोएस बटलर, मोइन अली, जेम्स ऐंडरसन, स्टीवन फिन, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, हैरी गर्ने ।