वाशिंगटन, 15 मार्च (वीएनआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2005 में 15 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की, जिस पर उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर का कर चुकाया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को ट्रंप के टैक्स रिटर्न के कुछ विवरणों पर एक टीवी शो में चर्चा होने से कुछ घंटों पहले यह आंकड़ा जारी किया।
अमेरिकन केबल एंड सैटेलाइट टेलीविजन नेटवर्क एमएसएनबीसी की प्रस्तोता रेचेल मैडो ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप के 2005 के टैक्स फॉर्म के कुछ हिस्सों को हासिल कर लिया है और इस पर वह मंगलवार रात के अपने शो में चर्चा करेंगी।
व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले ट्रंप दुनिया के सफलतम व्यापारियों में से एक थे। उन पर अपनी कंपनी, परिवार तथा कर्मचारियों के साथ-साथ उतना ही कर चुकाने की जिम्मेदारी थी, जितना वैधानिक तरीके से आवश्यक था।"
व्हाइट हाउस ने कहा, "ट्रम्प ने 15 करोड़ डॉलर से ज्यादा की आय पर 3.8 करोड़ डॉलर के करों का भुगतान किया था। साथ ही बिक्री कर, उत्पाद कर और रोजगार करों आदि के रूप में भी करोड़ों डॉलर का भुगतान किया। गैरकानूनी रूप से जिस आयकर र्टिन का प्रसारण किया जा रहा है उससे भी केवल यही साबित होता है।"
साल 2005 में अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करनेवालों के लिए आयकर की दरें 35 फीसदी थीं और ट्रंप ने जो 3.8 करोड़ डॉलर कर चुकाया था, वह 25.3 फीसदी की दर से चुकाया था।
एमएसएनबीसी प्रस्तोता की घोषणा का जबाव देते हुए व्हाइट हाउस ने उसकी आलोचना की और कहा, "आयकर रिटर्न की चोरी करना और उसे प्रकाशित करना पूरी तरह से गैरकानूनी है। आप जानती हैं कि आप रेटिंग की भूखी हैं, जब आप दो दशक पुरानी आयकर र्टिन के करीब दो पन्नों की चोरी करके उसकी खबर चलाने के लिए कानून का उल्लंघन करने को तैयार हैं।"
2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के दौरान न्यूयार्क के अरबपति ट्रंप ने वादा किया था कि वह ऑडिट के बाद अपने कर रिटर्न को जारी करेंगे।