वुहान, 26 अप्रैल, (वीएनआई) चीन के वुहान में खेले जा रहे एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय स्टार शटरल पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीते गुरूवार को क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पीवी सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुक़ाबले में इंडोनेशिया की प्रतिद्वंदी चिरुन्निसा को एकतरफा मुकाबले में 21-15 21-19 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला अब चीन की गैर वरीय खिलाड़ी काई ययान से होगा। वहीं साइना नेहवाल ने भी 38 मिनट तक चले मुक़ाबले में कोरियाई खिलाड़ी किम गा यूं को मात देकर महिला एकल मुकाबले के अंतिम 8 में जगह बनाई। साइना का अगला मुकाबला तीसरी वरीय खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से होगा।
No comments found. Be a first comment here!