नई दिल्ली 15 अप्रैल (वीएनआई) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली एक बार फिर से विवादो मे हैं इस बार उन्होने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के भारतीय टीवी कार्यक्रमों में शामिल किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहि करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू को न सिर्फ निशाने पर लिया बल्कि ट्वीटर पर गाली भी दी । इस तरह के एक के बाद एक कई ट्वीट के कारण वो ट्विटर पर ट्रेंड रह रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट मे लिखा , “पाकिस्तानी को हर चैनल में लेकर आते हो, अरे उनसे कहो कि उनके चैनल में हमें गालियां मिलती हैं। हाय हाय पाकिस्तान, ज़िंदाबाद हिंदुस्तान।”
सिद्धू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कांबली ने उन्हें ‘अपनी बक बक चुप करने’ को कहा है। अपने एक ट्वीट में कांबली लिखते हैं, \"सिद्धू सिर्फ शायरी में बिजी है, कमेंट कौन करेगा, मेरा बाप। हिम्मत है तो सिद्धू को बोलो मेरा सामना करे.... इसकी तो...\" हालाँकि कांबली ने बढ़ते विवाद के बाद आज सुबह सभी से माफ़ी मांगते हुए कहा की यह उनके दोस्त की हरकत थी, जिसने उनके फ़ोन से यह ट्वीट कर दिए थे।
इस तरह के एक के बाद एक कई ट्वीट के कारण वो ट्विटर कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। कांबली को कुछ लोग ट्विटर पर पियक्कड़ और नशे में बता रहे है। देशी शराब की बोतलों की तस्वीरों के साथ ट्विटर हैंडल @TimeSocial से लिखा गया, “विनोद कांबली के हेल्थ ड्रिंक का पता चल गया है.”वहीं कुछ लोग विनोद कांबली का समर्थन भी कर रहे हैं @mainbhiengineer से लिखा गया, \"जो कांबली ने कहा, वो हर भारतीय बहुत समय से कहना चाहता है.\"