भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट :पहले दिन का खेल समाप्‍त, भारत का स्‍कोर 7 विकेट पर 231

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Dec 2015 | खेल
altimg
नयी दिल्ली 3 दिसंबर (वीएनआई) भरोसेमंद और जुझारू बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की नाबाद 89 रन की साहसिक पारी की बदौलत भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को खराब हालात से उबरते हुए 7 विकेट पर 231 रन का सम्मानजनक स्कोर बना दिया रहाणे ने सीरीज का सर्वाधिक स्कोर बना लिया है उन्होने अपने करियर का आठवां लगाया और वह चार टेस्टों की सीरीज का पहला शतक बनाने से मात्र 11 रन दूर रह गए हैं। रहाणे ने अपनी 155 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। मध्यक्रम के विश्वसनीय बल्लेबाज ने कप्तान विराट कोहली (44)के साथ चौथे विकेट के लिए 102 गेंदों में 70 रन, रवींद्र जडेजा ने (34) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन और रविचंद्रन अश्विन(नाबाद 6) के साथ 8वें विकेट की अविजित साझेदारी में 68 गेंदों में 33 रन जोड़ डाले हैं। खराब रोशनी के कारण कोटला में 84 ओवरों का ही खेल हो सका। भारत ने 2.75 के औसत से रन बटोरे। यह इस सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने नागपुर में 215 रन बनाए थे, जो उसका तथा दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से पारी का सबसे बड़ा स्कोर था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2 ही गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हो पाए जिन्हें इस मैच के लिये टीम में शामिल किया गया था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ऑफ ब्रेक गेंदबाज डेन पीड ने चार सफलता हासिल की है जबकि केल एबॉट को तीन विकेट मिले हैं। नागपुर में पांच विकेट लेने वाले इमरान ताहिर इस पारी में अब तक सिर्फ सात ओवर डाल सके हैं। ताहिर ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय स्पिन तिकडी अभी तक दक्षिण अफ्रीका के 50 में से 47 विकेट ले चुके हैं. आर अश्विन ने 24 और रविंद्र जडेजा ने 16 विकेट चटकाये हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा को सात विकेट मिले हैं. कोटला पर जडेजा अपनी लाइन और लैंग्थ से अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं जिस तरह रणजी मैचों में दिल्ली के आफ स्पिनर मनन शर्मा उपयोगी रहे हैं जिन्होंने 21 विकेट लिये हैं. टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वरुण आरोन, उमेश यादव, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी. दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स , स्टियान वान जिल, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेन विलास, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्कल, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, तेंबा बावुमा, मर्चेंट डि लांगे, काइल एबोट, डेन पीएट.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india