इपोह 6 अप्रैल (वीएनआई) एशिया में हॉकी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता सुल्तान अज़लान शाह कप आज मलेशिया के इपोह में शुरू हो रहा है, इस प्रतियोगिता का ये 25वां साल है. इसमें आठ बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम भारत के अलावा दुनिया की सात प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं इसीके मद्देनज़र चार महीने बाद ही होने वाले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में जुटी भारतीय पुरूष हाकी टीम अपनी तैयारियों का प्रदर्शन जापान के विरुद्ध मुकाबले मे करेगी। भारत ने कोर ग्रुप में से अधिकांश युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में उतारा है जिन्हें कोच रोलेंट ओल्टमेंस परखना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल दिसंबर में रायपुर में हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था। इस टूर्नामेंट के जरिये भारत युवा खिलाड़ियों को मैच हालात में परखना भी चाहेगा।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1983 में हुई थी. लेकिन 2005 से ये हर साल खेली जा रही है. इस बार इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और जापान की टीमें खेलेंगी. गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया आठ बार अजलन शाह कप जीत चुका है जबकि भारत ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है और अब भारत के सामने बड़ी चुनौती आस्ट्रेलिया के रूप में होगी जो न्यूजीलैंड से यह खिताब छीनने को बेताब है।