मुंबई, 2 अगस्त (वीएनआई)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में दो टी-20 मैचों की श्रंखला की घोषणा की। श्रृंखला के मैच 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडेरडेल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमेरिका में खेलने के पीछे हमारा उद्देश्य नए बाजार और दर्शकों तक पहुंचना है, साथ ही अमेरिका में फैले प्रशंसकों को दो चैम्पियन टीमों के बीच मुकाबला देखना का मौका देना है। अनुराग ने कहा हमारे द्वारा नए बाजार और नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए किए जाने वाले लगातार प्रयास के तहत मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय टीम मौजूदा टी-20 विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में दो टी-20 मैच खेलेगी। अमेरिका में रहने वाले प्रशंसकों के लिए दो विजेता टीमों को देखने का यह शानदार मौका होगा। इसे अमेरिका में वार्षिक कार्यक्रम के तौर पर विकसित किया जाएगा।"
वहीं बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा खेल को बढ़ावा देने के लिए यह अग्रणी कदम है। हमारी कोशिश विश्व के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ने की है।
जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वायक्लिफ डेव कैमरून ने इसे अमेरिका में क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा कदम बताया है। कैमरून ने कहा अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों में यह अच्छा कदम साबित होगा।