ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 25 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 26 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट और दूरदर्शन पर किया जायेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो दोनों ही टीमें विश्वकप का ख़िताब जीत चुकी है, ऑस्ट्रेलिया जहाँ अभी तक चार बार 1987, 1999, 2003, 2007, विश्वकप में अपना परचम लहरा चुकी है वंही भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहला विश्वकप जीता था तो दूसरा विश्वकप भारत ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीता। कल ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भारत को हराकर अपनी जमी पर वर्ल्डकप जीतने के सपने को लेकर फाइनल में जाना चाहेगा, वंही भारत भी कल ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप का ख़िताब बचाने के लिए फाइनल में जाना चाहेगा। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है:-
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेन जानसन, मिशेल स्टार्क, जोस हाजेलवुड, पैट कमिंस