ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 23 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 24 मार्च को पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की बातें करे तो दोनों ही टीमें कल का मैच जीतकर विश्वकप के फाइनल में पहुंचना चाहेंगी। दक्षिण अफ्रीका जहां कल न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में हराकर अपने ऊपर से चोकर्स का दाग मिटाकर फाइनल में जाना चाहेगी, तो वंही न्यूज़ीलैंड भी अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है और वो कल दक्षिण अफ्रीका को हारकर पहली बार फाइनल में पहुँचकर अपने वर्ल्डकप जीतने को सपने को एक्कदम आगे बढ़ाना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है:-
टीम (संभावित) : दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।