बेंगलुरु, 07 फरवरी, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बेंगलुरु में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 23 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान कार्यक्रम में कहा कि मुझे इस बात की काफी खुशी है कि हमारे देश में महिलाएं मेडिकल साइंस में बढ़-चढ़कर अपना भविष्य तलाश रही हैं। मुझे बताया गया है कि इस यूनिवर्सिटी में 111 स्वर्ण पदक विजेताओं में से 87 हमारी बेटियां हैं जो लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है, ये हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दौरे पर हैं और उनके दौरे का आज आखिरी दिन है।