नई दिल्ली 24 सितंबर(वीएनआई)लंबी जुल्फो वा्ले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मजे मजे मे 'बालों वाला बुर्ज खलीफा' नाम दिया हैउनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, सहवाग ने उन्हे बालों वाला बुर्ज खलीफा कहा था। टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे छाए हुए हैं। और इसी तरह के मनोरंजक और हाजिर जबाव,ट्वीट के छक्के पर छक्के मार रहे है ट्वीट करने का उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।
तो पेश है ऐसे ही कुछ खास ट्वीट-
उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल को उन्होने 'किंग कांग' का नाम दे दिया तो जॉर्ज बैली को कहा 'हंसमुख लाल'
सहवाग ने जॉर्ज बैली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हैपी बर्थडे क्रिकेट के हंसमुख लाल, जॉर्ज बैली। आप स्माइली वाले इमेज की जगह बैली के किसी भी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लोगों ने काफी पंसद किया और रीट्वीट भी किया है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर पहलवान साक्षी मलिक की जीत की न सिर्फ जम के उन की तारीफ की, बल्कि ट्विटर पर अपने अंदाज में शोभा डे को करारा जवाब भी दिया है। वीरू ने लिखा, ''साक्षी मलिक के गले में मेडल कितना शोभा दे रहा है।'' बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट की तारीफ की। अमिताभ ने सहवाग के ट्वीट पर लिखा, 'वीरू जी आपके सेन्स ऑफ ह्यूमर ने एक और सिक्सर मार दिया स्टेडियम के बाहर।
कुछ दिन पहले सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की थीं। इनमें उनके साथ क्रिस गेल और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 4 टेस्ट तिहरे शतक और 4 वनडे दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटर एक साथ। यह ट्वीट सोशल मीडिया में ज़बरदस्त तरीके से वायरल हुआ।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स का सम्मान हुआ।
इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भी सम्मानित किया गया। स्टेज के आसपास का माहौल कुछ ऐसा था कि सहवाग ये फोटो देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट किया, "ऐसा लग रहा है जैसे कनपुरिया बरात में विदेशी मेहमान को सम्मानित किया जा रहा है। साथ में कनपुरिया मौसा जी, फूफा जी और भौक़ाल वाले बाबा अनिरुद्ध चौधरी"।वी एन आई
यही नही सहवाग इन ट्वीट के जरिये सीख भी दे रहे है .साक्षरता दिवस पर सहवाग ने देश के लोगों को संदेश दिया था। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई और खेल, दोनों का समान रूप से महत्वपूर्ण बताया था। इस ट्वीट में सहवाग ने दिखा था, 'पढ़ोगे, लिखोगे और खेलोगे तो बनोगे नवाब, कुछ खेल खेलो और सीखो, वीडियो गेम की दुनिया से बाहर निकलो और खेलो।'वी एन आई