जोंटी रोड्स का जन्म 27 जुलाई 1969 को हुआ ! अच्छे फील्डर को फ़ास्ट होना चाहिए, मजबूत भुजाओं वाला होना चाहिये व् एक्यूरेट होना चाहिए,जोंटी रोड्स में ये खूबियां मौजूद थीं. जोंटी रोड्स ने अपनी फील्डिंग के दम पर दक्षिण अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में कई यादगार रनआउट व कैच लिए हैं। उनके द्वारा हवा में गोता लगाकर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को रन आउट करना भला कौन भूल सकता है। उनकी वजह से ही आज फील्डिंग की अहमियत इतनी ज्यादा बढ़ गई है।
वर्तमान समय में क्रिकेट में आपको कई ऐसे खिलाड़ी मिल जाएंगे, जो जोंटी रोड्स को अपना आदर्श मानते हैं। वे अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं, जब जोंटी रोड्स ने हवा में गोता लगाकर नामुमकिन कैचों को भी मुमकिन कैचों में बदला है। हम आपके लिए ऐसे ही कैचों की सूची लाए हैं, जो जोंटी रोड्स के बेहतरीन कैचों में से एक थे।
No comments found. Be a first comment here!