अजमेर, 26 नवंबर, (वीएनआई) राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अजमेर शरीफ पहुंचे और उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई और अकीकत के फूल अदा किए , इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और अशोक गहलोत मौजूद रहे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, हर पार्टी इस चुनाव के लिए एंड़ी-चोटी का दम लगा रही है, इसी क्रम में आज राहुल गांधी ने परंपरागत ढंग से जियारत की और चुनावों में पार्टी की जीत की दुआ मांगी। अजमेर शरीफ के दर्शन के बाद राहुल गांधी पुष्कर रवाना हो गए, पुष्कर में उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं, आज उनकी तीन स्थानों पर रैली है। गौरतलब है कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान है, मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ राजस्थान चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!