तीन शानदार शतकों के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाये

By Shobhna Jain | Posted on 10th Nov 2016 | खेल
altimg
राजकोट, 10 नवंबर (वीएनआई)| सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) ने शतक लगाए। इंग्लिश टीम ने कुल 159.3 ओवर बल्लेबाजी की। इंग्लिश पारी की समाप्ति के साथ चायकाल की घोषणा हुई। मेहमान टीम ने पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट पर 311 रन बनाए थे। मोइन 99 और बेन स्टोक्स 19 रनों पर नाबाद थे। इंग्लैंड ने पहले दिन बुधवार को खराब शुरुआत की थी, लेकिन रूट और मोइन ने चौथे विकेट के लिए हुई 179 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड को मुश्किल के उबारा था। दूसरे दिन गुरुवार को अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई और टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया।वीएनआई भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट चटकाए जबकि रविचंद्रन अश्विन, समी और यादव को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं। अमित मिश्रा को एक सफलता मिली। भारत के खिलाफ किसी टीम के बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 2009 के बाद पहली बार तीन शतक लगाए हैं। इससे पहले यह कारनामा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में किया था।वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 8th Aug 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india