लागोस, 1 जनवरी (वीएनआई)| नाइजीरिया के जिगावा और ओगुन राज्यों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, जिगावा पुलिस के प्रवक्ता अब्दु जिनजीरी ने रविवार को राज्य की राजधानी डटसे में संवाददाताओं से कहा कि शनिवार शाम को राज्य के कौगामा क्षेत्र में गुजुन्गु-गुमेल मार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, "सात यात्रियों की क्षमता वाले वाहन में 14 यात्री सवार थे, जो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से गुजुंगु-गुमेल मार्ग पर टकरा गई।
ओगुन राज्य के संघीय सड़क सुरक्षा निकाय (एफआरएसी) ने कहा कि रविवार को लागोस-इबादन एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में पांच लोग मारे गए, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। नाइजीरिया में लापरवाही से वाहन चलाने, वाहन में ज्यादा सवारियां भरने और खराब सड़कों के चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
No comments found. Be a first comment here!