म्यूनिख, 18 मई । जर्मनी की मेजबानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के चौथे चरण में भारत का दारोमदार पहले दिन दीपक कुमार, रवि कुमार और सत्येंद्र सिह के कंधों पर होगा।
ओलम्पिक शूटिंग रेंज में होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 10 स्वर्ण पदकों में से दो के लिए प्रतिस्पर्धाएं होंगी।
दीपक, रवि और सत्येंद्र पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में उतरेंगे, जिसमें 59 देशों के कुल 129 निशानेबाज जोरआजमाइश करेंगे। फाइनल के लिए सिर्फ आठ खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे।
इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में 55 देशों की कुल 122 निशानेबाज पदक के लिए लड़ेंगी।
नई दिल्ली में इसी साल मार्च में हुए विश्व कप के पहले चरण में दीपक और रवि ने फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहे थे।
दोनों खिलाड़ी अपने पुराने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे और पदक लेकर स्वदेश लौटने की कोशिश करेंगे।
हालांकि यह आसान नहीं होगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट में रियो ओलम्पिक-2016 में पदक जीतने वाले आठ पदकधारियों में से पांच खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इनमें रजत पदक विजेता यूक्रेन के सेरहिये कुलिश, कांस्य पदक विजेता रूस के व्लादिमीर मास्लेनीकोव, यूक्रेन के ओलेह सारकोव, पूर्व विश्व विजेता हंगरी के पीटर सिडी, बेलारूस के इलिया छारहेइका और पूर्व ओलम्पिक विजेता रोमानिया के एलिन मोलडोवेएनु शामिल हैं।
महिला वर्ग की पहले दिन की स्पर्धा में भारत की जिम्मेदारी नई दिल्ली विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा घाटकर के जिम्मे होगी। उनके अलावा ओलम्पिक खेल चुकीं अपूर्वी चंदेला भी भारतीय चुनौती को मजबूती प्रदान करेंगी।
इस टूर्नामेंट में बेंगलुरू की युवा निशानेबाज मेघना सज्जानार भी हिस्सा ले रही हैं।
स्पर्धा में मौजूदा ओलम्पिक विजेता अमेरिका की वर्जिनिया थ्रेशर रियो ओलम्पिक के बाद पहली बार रेंज में उतरेंगी।
इस स्पर्धा में उन्हें रियो ओलम्पिक में रजत जीतने वाली चीन की झांग बिनबिन, पूर्व विश्व विजेता इटली की पैट्रा जुब्लासिंग, रूस की दारिया डोवनिया और क्रोएशिया की दिग्गज खिलाड़ी स्नजेजाना पेजकिक से कड़ी चुनौती मिलेगी।
पहले दिन पुरुषों की 50 मीटर पिस्टर स्पर्धा का इलिमिनेशन राउंड होगा।
इस विश्व कप में जीतू राय, प्रकाश नानजप्पा, अमनप्रीत सिंह भारतीय झंडा बुलंद करेंगे। इस विश्व कप में 80 देशों के कुल 750 शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।--आईएएनएस