नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के ताजा मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन को पत्र लिखकर डेविस कप के मैच कहीं और कराने पर विचार कर रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय टेनिस टीम के 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान में डेविस कप के मुकाबले खेलने प्रस्तावित हैं। एशिया-ओसनिया ग्रुप-आई के मुकाबले 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे। ऐसे में एआईटीए की मंशा इन मुकाबलों को किसी और जगह पर कराने की है। एआईटीए का मानना है कि कश्मीर को लेकर मौजूद हालात संवेदनशील हैं और फिलहाल किसी तटस्थ जगह पर ही ये मैच कराए जाने ठीक रहेंगे। वहीं भारतीय टेनिस खिलाड़ी भी इस स्थिति में पाकिस्तान जाने के लिए सहज नहीं हैं।
No comments found. Be a first comment here!