सिंगापुर, 16 अप्रैल (वीएनआई)| सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन ओपन का मिश्रित युगल खिताब चीन के नाम रहा। लू और हुआंग ने एक घंटे 8 मिनट चले इस मुकाबले को 19-21 21-16 21-11 से जीता।
चीन के लू काई और हुआंग याकियोंग ने आज यह खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने फाइनल में थाईलैंड के डेकापोल पी. और सैपसीरीज टी. की जोड़ी को हराया।