नई दिल्ली, 6 मई । फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैंटिनो ने शनिवार को भारत के आधिकारिक फुटबाल टूर्नामेंट आई-लीग (2016-17) के विजेता आइजोल एफसी को खिताब की बधाई दी है।
इनफैंटिनो ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को लिखे पत्र में कहा है, "आइजोल एफसी के पहली बार लीग जीतने पर मुझे बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है।"
मिजोरम का क्लब आइजोल आई-लीग जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बना है।
फीफा अध्यक्ष ने कहा, "यह जीत मेरे बधाई संदेश में शामिल हर खिलाड़ी, कोच, प्रशासक और पूरी तकनीक तथा मेडिकल स्टाफ की प्रतिबद्धता की पहचान है।"
उन्होंने कहा, "विश्व फुटबाल की तरफ से मैं आइजोल एफसी और आपके संघ को फुटबाल का सकारात्मक संदेश देने के लिए बधाई देता हूं।"
आइजोल एफसी ने 18 मैचों में 37 अंक हासिल करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है।--आईएएनएस