नई दिल्ली, 4 मई । कप्तान सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 42वें मैच में गुरूवार को मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा है।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 208 रन बनाए।
रैना और कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। यह गुजरात की तरफ से इस आईपीएल में पहली शतकीय साझेदारी है। इन दोनों ने 12 ओवर में 11.08 की औसत से रन जोड़े।
गुजरात को ड्वायन स्मिथ (9) ने अच्छी शुरूआत दी और पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर शाबाज नदीम पर दो चौके जड़े। लेकिन अगले ओवर में कागिसो रबाडा ने पहली ही गेंद पर ब्रेंडन मैक्लम (1) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर नदीम ने सीधे विकटो पर गेंद को मारते हुए स्मिथ को पवेलियन पहुंचाया। इसी ओवर में मार्लन सैमुएल्स ने रैना का मुश्किल कैच छोड़ा। इसके अगली गेंद पर रैना को श्रेयस अय्यर ने एक और जीवनदान दिया।
रैना ने दो जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाया और तेजी से रन बनाए। रैना और कार्तिक की जोड़ी ने पावरप्ले के खत्म होने तक टीम का कुल स्कोर 58 तक पहुंचा दिया था। सातवें ओवर में समी की गेंद पर रैना को तीसरा जीवनदान मिला। सैमुएल्स इस बार भी रैना का कैच नहीं पकड़ पाए। रैना इस समय 41 रनों पर थे।
रैना ने नौवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। कार्तिक शुरू में धीमा खेल रहे थे और रैना एक छोर से रन बन हे थे। पैर जमने के बाद कार्तिक ने भी बड़े शॉट लगाए। कार्तिक ने 13वें ओवर में कोरी एंडरसन को लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस साझेदारी का अंत दुर्भाग्यूपर्ण तरीके से हुआ। रैना रन लेने की जल्दबाजी में दूसरे छोर से निकल पड़े। कार्तिक ने उन्हें वापस भेजा लेकिन रैना क्रिज में लौटते उससे पहले राबाडा ने विकेट पर सीधा निशाना मार उनकी पारी का अंत किया। रैना ने 43 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और पांच चौके लगाए।
रैना के जाने का असर कार्तिक पर नहीं पड़ा और उन्होंने इसी ओवर में समी पर दो चौके तथा एक छक्का जड़ा। लेकिन अगले ओवर में कोरी एंडरसन ने पैट कमिंस की गेंद पर शानदार कैच पकड़ कर कार्तिक को पवेलियन भेजा। कार्तिक ने 34 गेंदों में पांच छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
ईशान किशन सिर्फ चार रन बना कर आउट हुए। फिंच 19 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। जेम्स फॉल्कनर ने एक रन बनाया। रवींद्र जडेजा (नाबाद 18) ने अंतिम ओवर में दो छक्के मार गुजरात को 208 के स्कोर तक पहुंचाया।--आईएएनएस