नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ओडिशा तट के करीब पहुंच गया है, वहीँ कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने 'अम्फान' के खतरे को लेकर ट्वीट कर सभी को सुरक्षित रखने की अपील की।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान' तूफान देश में आ रहा है, मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करे।आप सभी सुरक्षित रहें।
गौरतलब है 'अम्फान' से निपटने के लिए राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है, उन इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है, वहीँ ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से लेकर आंध्र प्रदेश तक में तूफान से निपटने की हर तरह की तैयारी की जा चुकी है। इसी बीच ओडिशा के कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है,
No comments found. Be a first comment here!