नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज़ी में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स शीर्ष स्थान पर बने हुए है, जबकि कप्तान धोनी 8 वें , धवन एक स्थान चढ़ कर छठे और विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए है, वंही रोहित शर्मा ने 12 वे स्थान पर पहुँच गए है।
2. एकदिवसीय गेंदबाज़ो की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि कोई भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में भी नहीं है मोहम्मद शमी 11 वे और आश्विन 14 वे स्थान पर है, वंही उमेश यादव ने लम्बी छलांग लगाकर 18 वां स्थान प्राप्त किया है।
3. न्यूज़ीलैंड के दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने अपने 18 साल के शानदार करियर के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा। विटोरी ने 1997 में एकदिवािसय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक खेले 295 मैच में 305 विकेट लिए है। विटोरी ने पहले टेस्ट और टी-20 से पहले ही सन्यास ले चुके है।
4. आईपीएल 8 के कार्यक्रम में कोलकाता में होने वाले नगर चुनावो के कारण बदलाव किये गए है, अब 12 से 25 अप्रैल के बीच कोलकाता नाईटराइडर्स टीम कोलकाता में कोई मैच नहीं खेल सकेगी।
5. भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंगः और तेज़ गेंदबाज जहीर खान ने उम्मीद जताई है की वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।
6. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड में होने वाली एशेज के लिए 17 सदस्य क्रिकेट टीम में मैक्सवेल, फॉकनर को टेस्ट में जगह नहीं दी है, जबकि एडम वोग्स, पीटर नैवेल और फवाद अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
7. न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी की 18 सदस्य टीम की घोषणा की गई , टीम की कमान ऋतू रानी को सौंपी गई है, जबकि दीपिका को उपकापतिअन बनाया गया है।