नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुए कार्यकारी वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए।
लोकसभा में में आज वित्तमंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया। पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया। सरकार की ओर से बजट में ऐलान किया कि जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके खाते में हर साल 6 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं वित्तमंत्री ने 5 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट का बड़ा ऐलान किया। इसके आलावा पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में ऐलान करते हुए कहा कि एक लाख डिजिटल गांवों का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत गावों में डिजिटल युग को आगे बढ़ाया जाएगा। मोबाइल डेटा के क्षेत्र में काफी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का आवंटन। फिल्म इंडस्ट्री को शूटिंग के लिए सिंगल विंडो एक्सेस। पशुपालन और मछली पालन करने वालों को ब्याज दरों में 2 फीसदी की राहत। आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा। गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू की जाएगी। दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत। हरियाणा में देश का 22वां एम्स बनेगा ।
कार्यकारी वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में सैलरी क्लास को टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख करने का ऐलान कर दिया। अभी तक टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख थी, जिसे अब 5 लाख कर दिया गया है। पीयूष गोयल ने इस ऐलान के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा। इस फैसले से 3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर हुए। सैलरी क्लास को 7 लाख तक की आमदनी पर टैक्स नहीं लगेगा। पीयूष गोयल ने कहा कि जनवरी 2019 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ को पार कर गया।
वित्तमंत्री ने मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान करते हुए कहा कि 21 हजार सैलरी वाले मजदूरों को 7 हजार का बोनस मिलेगा। पीयूष गोयल ने मजदूरों के लिए श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा की। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, जिनका पीएफ कटता है, उनका 6 लाख का इंश्योरेंस होगा। उन्होंने कहा कि 15 हजार कमाने वालों के लिए मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है। वहीं वित्तमंत्री ने ग्रेच्युटी भुगतान सीमा को 10 लाख से 20 लाख रुपये कर दिया है। अगर कोई कर्मचारी 5 साल के बाद नौकरी छोड़ता है तो उसे मिलने वाली अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। 25 हजार कमाई वालों को ईएसआई सुविधा दी जाएगी। अब लोग महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं।
पीयूष गोयल ने किसानों की नाराजगी दूर करते के लिए ऐलान किया कि हर महीने 6000 रुपए से 12 करोड़ छोटे और पिछड़े किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेअर जमीन है उनके खाते में हर वर्ष 6 हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना पर कुल 75000 करोड़ रुपए का सरकार पर अतिरिक्त व्यय आएगा। पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिया जाएगा। यह पैसा तीन किश्तों में किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे दिया जाएगा। वहीं रक्षा क्षेत्र को पीयूष गोयल ने इस वर्ष के बजट में तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया सरकार ने पिछले 40 वर्षों से अटके वन रैंक वन पेंशन यानी ओआरओपी के वादे को भी पूरा किया है।
वहीं वित्तमंत्री ने इस बार का कुल 64 हजार 587 करोड़ का रेलवे बजट पेश किया है। रेलवे में विकास कार्यों के लिए 1.58 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेलवे वंदे मातरम सेमी हाईस्पीड ट्रेन जल्द चलाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल सरकार ने सभी मानवरहित क्रॉसिंग भी खत्म कर दिए हैं। तो वहीं रेलवे का घाटा कम किया गया है। उन्होंने खानपान और रेलवे की दूसरी सुविधाओं में भी बेहतरी आने की बात कही।
No comments found. Be a first comment here!