मोहाली 6 नवंबर (वीएनआई) भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहाली में खेलते हुए अश्विन ने ये कारनामा 29वां टेस्ट मैच खेलते हुए पूरा किया.
अश्विन ने पहली पारी में 24 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.29 वर्षीय अश्विन ने इस टेस्ट से पहले 28 टेस्ट मैचों में 28.44 की औसत से 145 विकेट झटके थे
उल्लेखनीय है कि भारत में खेलते हुए अश्विन ने अब तक 100 टेस्ट विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए जबकि 5 विकेट बांग्लादेश और 3 विकेट इंग्लैंड में खेलते हुए लिए.
सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ सिडनी बार्न्स ने ये कारनामा अपने 24वें टेस्ट में, पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 27वें टेस्ट में और ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ने 28वां टेस्ट खेलते हुए पूरा किया. 29 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में अश्विन के साथ इयान बॉथम (इंग्लैंड), डेल स्टेन (द. अफ्रीका), सईद अजमल (पाकिस्तान) और ह्यू टेफील्ड (द. अफ्रीका) शामिल है।
इससे पूर्व अनिल कुंबले और एरापल्ली प्रसन्ना ने 34-34 मे 150 विकट लिये थे