नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। हालाँकि 20 रूपये के पुराने नोट भी चलेंगे।
आरबीआई ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी कर इसकी जनकारी दी है। आरबीआई ने 20 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी करते हुए इसके फीचर के बारे में बताया है। 20 रुपए का ये नोट महात्मा गांधी की नई सीरिज के तहत ही लॉन्च किया जाएगा। बीस रुपए के इस नए नोट पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का हस्ताक्षर होंगा। हालाँकि आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नए नोट के मार्केट में आने के बाद भी पुराने नोट मार्केट में चलेंगे।
इस नये नोट की बात करे तो बीस रुपए के नए नोट का रंग पुराने नोट से अलग होगा। इस नोट का रंग हरा होने के साथ-साथ हल्ला पीला है। इस पर एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र होगा तो दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र है। नोट के दोनों ओर नोट का मूल्य हिंदी और इंग्लिश में लिखा होगा। इसके साथ ही नोट के पिछले हिस्से पर 'स्वच्छ भारत' का लोगो और स्लोगन होगा। 20 रुपए के नए नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा होगा और 129 मिमी लंबा होगा। इस नोट के पिछले भाग पर भाषा की पट्टी भी होगी।
No comments found. Be a first comment here!