लॉस एंजेलिस, 27 फरवरी (वीएनआई)ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ने अपनी मां अनीता के साथ शिरकत की। अपनी फिल्म 'लायन' मे अपने जोरदार अभिनय के लिय खासी सराहना बटोर चुके और समारोह मे सह अभिनेता पुरस्कार के लिये नांमाकित देव पुरस्कार पाने से चूक गये.फिल्म '
देव ने ऑस्कर के रेड कॉर्पेट के अपने अनुभव के बारे में बताया, यह बेहतरीन है। मैं अपनी मां के साथ यहां आया हूं। यह बहुत ही खूबसूरत और विशेष पल है और मैं इसे जी रहा हूं। देव पटेल सफेद रंग के बरबेरी सूट में खूब फब रहे थे जबकि उनकी मां ने काले रंग की साड़ी पहन रखी थी और जूड़ा बना रखा था।
अमेरिकी अभिनेता महर्रशाला अली ने फिल्म 'मूनलाइट' में अपनी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है।
अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया। महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।