रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक के ओलम्पिक टेनिस सेंटर में कल खेले गए मिश्रित युगल वर्ग के मुक़ाबले में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इससे पहले भारतीय जोड़ी सानिया-बोपन्ना ने अपने पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और जोनाथन पीयर्स की जोड़ी को हराया था। भारतीय जोड़ीदारों ने खेल की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए यह मैच 7-5, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।