गॉल, 12 अगस्त ( वीएनआई) श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बुधवार को गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने 15 रन पर ही दो विकेट खो दिए, भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की दारोमदार संभाल रहे ईशांत शर्मा और वरुण आरोन ने एक-एक विकेट लिए, श्रीलंका के दोनों ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (9) और कौशल सिल्वा (5) जल्दी ही आउट हो गए, इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था ।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी आक्रमण के लिए तीन स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया है।मिश्रा की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है।
भारत अगर यह सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा तो वह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पांचवें से तीसरे क्रम पर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए ओवल में आस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार भी जरूरी होगी। भारत अगल 2-1 से जीतता है तो उसे तीन अंकों का फायदा होगा।
भारत को इस मैच में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के बगैर ही मैदान में उतरना होगा। जिम्बाब्वे दौरे में लगी चोट के कारण विजय गॉल में नहीं खेल पा रहे हैं। विजय की जगह इस मैच में लोकेश राहुल खेलेंगे।
हालांकि इस श्रृंखला में सबकी निगाहें श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर होंगी। संगकारा इसी सीरीज के दौरान अपने शानदार करियर से सन्यास लेंगे।