कोलोंबो, 28 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा तीसरे टेस्ट के पहले दिन आज बारिश से बाधित दिन के पहले सत्र में लंच तक भारत ने 50/2 रन बना लिए है। चेतेस्वर पुजारा 19 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे है।
इससे पहले श्रीलंका के एंजेलो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने दो बदलाव कर मुरली विजय और रिद्दिमान साहा की जगह चेतेस्वर पुजारा और नमन ओझाको टीम में जगह दी है। श्रीलंका टीम ने भी तीन परिवर्तन किए हैं। जेहान मुबारक और दुष्मंथ चमीरा के स्थान पर नुवान प्रदीप और उपुल थरंगा को मौका मिला है। कुशल परेरा पदार्पण कर रहे हैं।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 15 ओवर में 50/2 रन बनाये। पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारत के लिए दिन की शुरुवात अच्छी नहीं रही पिछले मैच में शतक बनने वाले लोकेश राहुल को 2 रन पर धमिका प्रसाद ने बोल्ड कर दिन की पहली सफलता दिलाई। फिर नुवान प्रदीप ने भी पिछले मैच के शतकवीर अजिंक्य रहाणे को मात्र 8 रन पर एलबीडबल्यू कर दूसरी सॉफ्ट दिलाई। उसके बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेस्वर पुजारा ने मिलकर भारत का स्कोर 50 रन तक पहुँचाया ही था कि भारी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और अंपायर ने तेज़ बारिश को देखते हुए समय से पहले लंच की घोषणा कर दी।