आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा

By Shobhna Jain | Posted on 25th Nov 2016 | खेल
altimg
कोच्चि, 25 नवंबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में 11 मैच खेलकर 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद केरला ब्लास्टर्स एफसी अगर आज एफसी पुणे सिटी को हरा देता है तो प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। केरल के कोच स्टीव कोपेल का भी मानना है कि उनकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे आसार हैं। पुणे के पास भी 12 मैचों से 15 अंक ही हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के आधार पर पुणे चौथे स्थान पर है। हालांकि पुणे को चूंकि अब दो ही मैच खेलने हैं, ऐसे में प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उन्हें यह मैच जीतना जरूरी है। कोपेल के अनुसार, हम क्वालीफाई करने की स्थिति में हैं। हमें यह मौका किसी भी हाल में हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। दूसरी ओर, पुणे के लिए भी यह हर हाल में जीत हासिल करने वाला मैच होगा। यह टीम अगर अपने अगले दो मैचों में अधिकतम अंक नहीं हासिल कर पाती है तो इसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा है। पुणे के कोच एंटोनियो हाबास बीमार हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सहायक कोच डेविड मोलिनर ने कहा, "यह मैच जीतना अनिवार्य है, क्योंकि छह सात टीमें तीन स्थान के लिए जोर लगा रही हैं। गोवा को ही लें, अगर वह एटलेटिको दे कोलकाता के खिलाफ जीत जाता है तो फिर उसके भी अंतिम-4 दौर में पहुंचने की उम्मीद बन जाएगी।"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 1st Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india