फातोर्दा, 16 नवंबर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में एफसी गोवा की टीम आज अपने घर में जवाहरलाल स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी। इससे पहले गोवा ने इस सीजन में मुंबई को उसी के घर में 1-0 से हराया था। वहीं मुम्बई को फिर से शीर्ष पर पहुंचने के लिए गोवा को हराना होगा। साथ ही साथ मुम्बई की टीम गोवा से हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगी।
गोवा की टीम आठ टीमों की तालिका में 10 अंकों के साथ सबसे नीचे है। उसने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। अब अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में अपने बाकी बचे चार मैच जीतने होंगे। गोवा की टीम ने अपने घर में चार मैच खेले हैं, लेकिन इनसे वह सिर्फ चार अंक जुटा सकी है। उसने अपने घर में लगातार तीन मैच गंवाए हैं, लेकिन ऐसे में जबकि भारतीय खिलाड़ी रोबिन सिंह और रोमियो फनार्देस ने गोल करने के शुरू कर दिए हैं, गोवा की चिंता कुछ कम हो गई है। रोमियो ने अब तक सात गोल करने में अपने साथियों की मदद की है। यह आईएसएल में किसी भारतीय खिलाड़ी की सबसे बड़ी संख्या है।
मुम्बई की टीम एफसी पुणे सिटी के खिलाफ मिली हार के बाद यहां पहुंची है। पुणे के लिए अंतिम मिनट में इयुजेनसन लिंगदोह ने विजयी गोल किया था। इस हार ने मुम्बई को सेमीफाइनल की ओर बढ़ने से रोक दिया था लेकिन इसके बावजूद मुम्बई का रिकार्ड बेहतर है। मुंबई के कोच एलेक्सजेंडर गुइमाराएस ने कहा, "हम अभी भी अच्छी पोजीशन में हैं लेकिन हार हमें यह याद दिलाती है कि हमारे लिए सेमीफाइनल का राह आसान नहीं है। इसके लिए हमें अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हमारे खिलाड़ी हालात से अच्छी तरह परिचित हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अपना श्रेष्ठ खेल दिखाएंगे।"