मुंबई , 17 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 54 वें मुक़ाबले मे राजस्थान रॉयल्स ने शेन वाटसन के शानदार शतक और मॉरिस की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत कोलकाता नाईटराइडर्स को 9 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया । इसके साथ ही गत चैंपियन कोलकाता नाईटराइडर्स का आईपीएल 8 में सफर ख़त्म हुआ।
इससे पहले राजस्थान रॉयल के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले 6 ओवर तक 66/0 रन बना लिए थे।अजिंक्य रहाणे (37) ने वाटसन के साथ टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए सात ओवरों में 80 रन जोड़ डाले। इस सीजन में रॉयल्स की यह सबसे तेज शुरुआत रही। 22 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्का लगाकर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रहाणे हालांकि सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
उसके बाद वाटसन ने हमवतन स्टीव स्मिथ (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। स्मिथ हालांकि अपनी पारी ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार हुए। गेंद से रसेल बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और अपने पहले ओवर में 11 रन लुटाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीनों ओवरों में विकेट हासिल किए। रसेल ने स्मिथ के बाद संजू सैमसन (8) और जेम्स फॉल्कनर (6) को भी सस्ते में पवेलियन लौटा दिया।
वाटसन हालांकि न सिर्फ एक छोर संभालकर खड़े रहे बल्कि तूफानी अंदाज में रन बटोरते रहे। वाटसन ने इस बीच 57 गेंदों पर आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया। आईपीएल-8 का यह चौथा शतक रहा। वाटसन ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैक्लम (नाबाद 100), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल (117) और रॉयल चैलेंजर्स के ही अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 133) आईपीएल-8 में शतक लगा चुके हैं। वाटसन ने अपनी नायाब शतकीय पारी में 59 गेंदों का सामना किया, जिसमें नौ चौके तथा पांच छक्के लगाए। नाइट राइडर्स की तरफ से रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव और शाकिब अल हसन ने भी ठीक-ठाक गेंदबाजी की। उमेश को एक विकेट मिला।
जवाब में 200 के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाईटराइडर्स संभालते हुए शुरुवात की और पावरप्ले 6 ओवर तक 53/2 रन बना लिए थे। पहले ही ओवर में मॉरिस ने कप्तान गंभीर को 1 रन पर आउटकर पहली सफलता दिला दी थी और कुलकर्णी ने भी उथप्पा को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं दिया और 14 के योग पर पवेलियन भेज दूसरी सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद युसूफ और मनीष पाण्डेय के बीच बढ़ रही तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी को एक बार फिर कुलकर्णी ने विराम लगाया और पाण्डेय को 21 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया था। लेकिन एक छोर से युसूफ पठान अपने बल्ले से रनों की रफ़्तार बढ़ा रहे थे और आंद्रे रसेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन मॉरिस ने रसेल को 37 पर पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोडा और इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव को शून्य पर विकेट के पीछे आउट करवाकर नाईटराइडर्स को मुश्किलो में डाल दिया था। युसूफ पठान भी लम्बे संघर्ष के बाद मैच के 16 वे ओवर में वाटसन की गेंद पर 44 के योग पर सीमा रेखा पर लपके गए और नाईटराइडर्स की जीत की उम्मीदों पर विराम सा लगा गया था। पठान ने 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से जुझारू पारी खेली।
उसके बाद नाईटराइडर्स के लगातार विकेट गिरते रहे, अज़हर 6 रन बनाकर फॉकनर का शिकार बने, चवला को शून्य पर वाटसन ने आउट किया और शाकिब 13 रन पर मॉरिस का शिकार बने । अंत में उमेश यादव की 24 रन की तूफानी पारी भी नाईटराइडर्स को जीत नहीं दिला सकी और नाईटराइडर्स की टीम निर्धारित ओवर में 190/9 रन ही बना सकी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल ने 9 रन से जीत दर्ज़ करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया और नाईटराइडर्स के लिए टूर्नामेंट का सफर ख़त्म हुआ। राजस्थान की तरफ से मॉरिस ने 4/23, कुलकर्णी ने 2/36, और वाटसन ने 2/38 विकेट लिए।