कानपुर/लखनऊ/दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) बच्चो की शिक्षा और जीवनशैली में सुधार के लिए दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में काम कर रही संस्था 'जन शरणम्' ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ, कानपूर और रायबरेली में गरीब बच्चो के साथ आज़ादी का पर्व मनाया।
संस्था 'जन शरणम्' द्वारा लखनऊ में आयोजित 'जन शिक्षा' कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे छोटे बच्चो ने अपने नृत्य, अभिनय और कविता के साथ आज़ादी के पावन पर्व पर अपनी मन की आजादी से शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि और बीएस चौहान ने बच्चो के बीच अपने विचार साझा करते हुए आजादी का सही अर्थ बताया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य विनोद राय, भरत थापा, सुतापा भट्टाचार्य और समाजसेवी ऋचा आर्या भी कार्यक्रम में मौजूद थे। संस्था ने साथ ही रायबरेली में विनय तिवारी की अगुवाई में बच्चो के साथ संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से स्वंतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया।
वहीं कानपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गान, कविता और नृत्य के माध्यम से आजादी का पावन पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमिताभ वाजपेई द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरित किये। अन्य अतिथियों में शंशाक अग्रवाल, पुजारी रामदास महाराज, सुधान्शु राई, डा.गयासुद्दीन जी, मुरारी लाल अग्रवाल, अमित जी, रितेश गुप्ता, प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रदीप द्विवेदी, वाजपेयी, नेहा गुप्ता, नन्दनी उपाध्याय, रिचा तिवारी, उंमग अग्रवाल जी, सचिन कुमार दीक्षित, दीप भल्ला, शैलेन्द्र दीक्षित, युवा कार्यकर्ता नितिन कुमार, अनन्त सिह, रिषी दीक्षित, हिमान्शु तेवतिया, कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कर्यक्रम का आयोजन रूद्र प्रताप दीक्षित ने किया।
No comments found. Be a first comment here!