माॅस्को 15 अप्रैल (वीएनआई) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की दूसरी शादी की खबर एक बार फिर गर्म है, हाल में उनके निजी जीवन के बारे में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वे दोबारा शादी करेंगे, तो इस उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हो सकता है कि एक दिन मैं आपकी जिज्ञासा को शांत कर सकूं. पुतिन राष्ट्रपति से पत्रकारों के वार्षिक प्रश्न-उत्तर में लाइव थे. श्री पुतिन तलाकशुदा है उनका नाम रूस की ओलंपिक जिमनास्ट एलिना काबायेवा से जोड़ा जा रहा है. पहले भी एलि्ना से उनकी शादी की खबरे उड़ी थी, लेकिन तब श्री पुतिन ने इन खबरो से इंकार किया था.एलिना सॉसद भी है
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के 60 वें जन्मदिवस पर एलिशा ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर राष्ट्रपति और एक बिल्ली के साथ पोज दिया था. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एलिशा ने राष्ट्रपति को बिल्ली का एक बच्चा उपहार भी दिया था. पुतिन 63 साल के हैं और एलिशा 23 साल की. ्पुतिन का २०१३ मे अपनी पूर्व्पत्नि से तलाक हो गया था.वी एन आई