हैदराबाद, 17 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 56 वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पार्थिव और सिमंस की शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। इस जीत के साथ मुंबई ने 14 मैचों से 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ में दूसरा स्थान हासिल किया।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पहले बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स को 113 रनों पर रोक दिया और उसके बाद अपने सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (48) और पार्थिव पटेल (नाबाद 51) के बीच हुई 106 रनों की साझेदारी की बदौलत एक विकेट खोकर आसानी से 13.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया । सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने सारे विकेट गंवाकर सिर्फ 113 रन बना सकी। शिखर धवन (1) और कप्तान डेविड वार्नर (6) सनराइजर्स की पारी के छठे और सातवें लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौट गए। धवन को लसिथ मलिंगा ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया, जबकि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वार्नर किरन पोलार्ड को कैच थमा बैठे।
उसके बाद इयान मोर्गन (9) भी छठे ओवर में मैक्लेनगन के दूसरे शिकार हो गए। शुरुआती झटकों का टीम की रनगति पर असर पड़ा और सनराइजर्स नौ ओवरों में 50 रन बना सके। अभी टीम शुरुआती झटकों से उबरकर संभलती लग ही रही थी कि जगदीश सुचीत ने 10वें ओवर में पहले मोएसिस हेनरिक्स (11) और अगली ही गेंद पर नमन ओझा को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा सनराइजर्स की कमर ही तोड़ डाली। लोकेश राहुल (25) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। उन्होंने 24 गेंदों में दो चौके लगाए तथा सनराइजर्स की पारी के एकमात्र छक्का आशीष रेड्डी (17) ने लगाया। रेड्डी ने कर्ण शर्मा (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि टीम को 100 के पार पहुंचाया डेल स्टेन (नाबाद 19) ने, जो 11 गेंदों पर तीन चौके लगाकर नाबाद लौटे। मुंबई इंडियंस के लिए मैक्लेनगन, मलिंगा और सुचीत ने बेहद धारदार गेंदबाजी की। मैक्लेनगन को तीन, जबकि मलिंगा और सुचीत को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में 114 रन के छोटे लक्ष्य को देखते हुए मुंबई इंडियन की तरफ से सिमंस और पटेल ने धैर्यपूर्वक पारी की शुरुआत की और बिना किसी बाधा के आसानी से रन बटोरते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। सिमंस (48) हालांकि 14वें ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे तथा दो रन से अर्धशतक से चूक गए। सिमंस ने 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़े।
सिमंस और पटेल ने इस बीच 12वां ओवर लेकर आए कर्ण शर्मा की गेंद पर 22 रन जड़े और दर्शकों को कुछ रोमांचक शॉट का लुत्फ उठाने का मौका भी दिया। हालांकि सिमंस ने टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। इसके बाद पार्थिव पटेल (51) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। पार्थिव पटेल ने 37 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में नौ चौके लगाए। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने भरपूर संघर्ष किया, हालांकि अपने छोटे से स्कोर का बचाव करना उनके लिए भी बेहद कठिन साबित हुआ। इस हार के साथ सनराइजर्स तो प्लेऑफ से बाहर हो ही गए, 15 अंकों के साथ उम्मीद बांधे मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइड राइडर्स का भी टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध गया।